भोपाल / शराब की उपदुकानें खोलने के फैसले पर शिवराज का तंज- कमलनाथ सरकार मप्र को मद्य प्रदेश बनाना चाहती है

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर प्रदेश को तबाह और चौपट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम लोग संघर्ष के लिए सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कमलनाथ मप्र को 'मद्य प्रदेश' बनाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। प्रदेश में कहीं भी शराब की उपदुकानें नहीं खुलेंगी। चौहान का आरोप है कि प्रदेश में शराब माफिया शराब की नीति बना रहे हैं। असल में, नई आबकारी नीति में सरकार ने प्रदेश में शराब की उपदुकानें खोलने का निर्णय लिया है। 


भोपाल में निवास पर पत्रकारों से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कांग्रेस पार्टी के नेता मध्यप्रदेश में 'वक्त है बदलाव का' का नारा लेकर आए थे। प्रदेश को इन्होंने ऐसा बदला कि तबाह और बर्बाद ही हो गया। भाजपा विधानसभा के आगामी उप चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और इसमें कांग्रेस की अक्ल ठिकाने लगा देंगे। 


कांग्रेस का सर्कस जैसा माहौल


शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत आज ऐसी हो गई है कि इस दिल टुकड़े हुए हजार, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। कांग्रेस के अंदर बिलकुल सर्कस जैसा माहौल है। इनके अलग-अलग दरबार लग रहे हैं, आपस में निपट लेने की बात चल रही है। अब इस निपटने और निपटाने के चक्कर में प्रदेश निपटा जा रहा है।


सिंधिया और लक्ष्मण सिंह की तारीफ की 
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएए के पक्ष में बोलने वाले कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ भी की। पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि कई बार राजनीतिक मजबूरी में लोग आरोप लगाते हैं, लेकिन जो सच है आज सिंधिया ने वही कहा। उन्होंने कहा कि इसपर विरोध का कोई मतलब नहीं है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस में कई बार आवाज सही के पक्ष में उठती है।



Popular posts
कोविड-19 / अमेजन सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के लिए रखेगा 75,000 लोगों को नौकरी पर, पहले भी कर चुका है एक लाख लोगों की हायरिंग
कोरोना पर सरकार की तैयारी / 22 से 29 मार्च तक भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की एंट्री बंद, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65+ उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत
कोरोना पर बेतुका बयान / केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना से बचाव पर कहा- धूप सेंकने का ध्यान रखें, सभी तरह के वायरस खत्म होंगे
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री श्री शर्मा
कान्हा टाईगर रिजर्व में पाँच जंगली कुत्तों की मृत्यु की जाँच के निर्देश
Image